द ग्रेट इंडियन मर्डर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 24, 2022

जब हर कदम पर नए संदिग्ध हों और असली अपराधी को तलाशने का कोई मार्ग न होए तो तफ्तीश किस दिशा में जाएगीघ् क्या अपराधी का न्याय होगा या फिर जासूस झूठ के जाल में फंस जाएगाघ् आज आगामी हॉटस्टार स्पेशल्स थ्रिलरए द ग्रेट इंडियन मर्डर के अत्यधिक प्रतीक्षित ट्रेलर का अनावरण हुआ। इस सीरीज़ में हत्या की तफ्तीश देश के कोने.कोने में एक रांमांचक सफर पर ले जाएगी और इसका अंत एक धमाकेदार फिनाले के साथ होगा।

Must Read : इस साल जल्द शुरू होगा Google का नया ऑफिस, कंपनी ने किया ऐलान

यह सीरीज़ विकास स्वरूप के दिलचस्प नॉवलए सिक्स सस्पेक्ट्स पर आधारित हैए जो एक हाई.प्रोफाईल मंत्री के बेटे की हत्या के इर्दगिर्द घूमता है। अग्रणी थ्रिलर डायरेक्टरए तिग्मांशु धुलिया ने इस सीरीज़ का निर्देशन किया है। यह सीरीज़ किताब को बॉलिवुड की लोकप्रिय शैली में परिवर्तित कर स्क्रीन पर भ्रष्टए शक्तिशाली एवं महत्वाकांक्षी लोगों की जिंदगी को दिलचस्प रूप में प्रस्तुत करने के लिए बनाई गई है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews