रवीना टंडन की ‘धक धक’ और माधुरी के ‘टिप टिप’ ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 29, 2021

मुंबई : टीवी का धमाकेदार शो ‘डांस दीवाने 3’ सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ हैं। शो में आए दिन कुछ ना कुछ धमाल होता रहता हैं। अब हाल ही में शो की जज माधुरी दीक्ष‍ित ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ जबरदस्त डांस किया। जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर दोनों का डांस वायरल हो रहा हैं।

https://www.instagram.com/tv/CQlEpbnBgsj/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें शो पर रवीना टंडन गेस्ट के रूप में आई थी। खास बात तो यह हैं कि रवीना ने माधुरी और माधुरी ने रवीना के गाने पर डांस किया तब दर्शकों को काफी मजा आया। सबसे पहले माधुरी दीक्षित ने रवीना टंडन के मशहूर गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर जबरदस्त एक्सप्रेशन के साथ डांस किया, उसके बाद रवीना ने माधुरी के सुपरहिट गाने ‘धक धक करने लगा’ गाने पर ठुमके लगाए।

रवीना टंडन की 'धक धक' और माधुरी के 'टिप टिप' ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

इस डांस के बाद दोनों ने साथ मिलकर ‘नथुनिए पे गोली मारे’ गाने पर डांस किया। दोनों का जबरदस्त अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया। बता दें रवीना टंडन जल्द ही पैन इंडिया फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आने वाली हैं। फिल्म से रवीना फर्स्ट लुक और फिल्म का टीजर भी आउट हो चूका हैं।