साऊथ की रीमेक में रणवीर सिंह, बनेंगे ‘अपरिचित’

Akanksha
Published:

बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह हमेशा अपनी एक्शन फिल्मों के लिए चर्चा में रहते है, अब उन्होंने साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म करने का ऐलान कर दिया है रणवीर की यह फिल्म साउथ की ब्लाकबस्टर ‘अन्नियन’ (Anniyan) की आधिकारिक रीमेक होगी.

‘अन्नियन’ की रीमेक के लिए रणवीर सिंह और साउथ फिल्म निर्देशक शंकर एक साथ आयेंगे। फिल्म को पेन स्टूडियोज के डॉ जयंतीलाल गडा प्रोड्यूस करेंगे. पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि रणवीर और शंकर साथ में फिल्म करने वाले हैं। आखिरकार आज इसका एलान कर दिया गया। 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘अन्नियन’ का निर्देशन भी शंकर ने किया था।

रणवीर ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें शंकर के साथ जयंतीलाल गडा हैं. उन्होंने लिखा कि ‘मेरे इस प्रोजेक्ट के बारे गर्व से घोषणा करता हूं, भारतीय सिनेमा के दूरदर्शी क्राफ्टमैन शंकर और दिग्गज निर्माता डॉ जयंतीलाल गडा के साथ.‘ रणवीर ने जैसे ही अपनी आने वाली फिल्म का एलान किया वह ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में आ गए.