अहम सबूतों के साथ पटना लौटी पुलिस, सीबीआई की कर सकती है मदद

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 6, 2020
sushant singh rajput

सुशांत सिंह सुसाइड मामले में आए दिन कुछ ना कुछ नया मोड आ रहा है। इस केस की जांच पड़ताल सीबीआई को सौंप दी गई है। वहीं इस केस की जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम पटना वापस लौट गई है। आपको बता दें, पुलिस टीम के 4 सदस्य फ्लाइट से पटना लौटे। जबकि आईपीएस विनय तिवारी अभी भी मुंबई में क्वॉरेंटाइन है। उसने बीएमसी ने अभी तक नहीं छोड़ा है। बताया जा रहा है कि जब तक वह क्वॉरेंटाइन में है तब तक वह पटना नहीं जा सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई जांच के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पटना पुलिस मुंबई में किसी से भी पूछताछ करने नहीं निकली।

वही अब तक जुटाए गए सबूतों की फाइल बिहार पुलिस तैयार कर रही है। उन्होंने अब तक के सारी जांच से जुड़े सभी कागजात को इकट्ठा कर लिया है। ताकि इस केस के मामले में जांच एजेंसी को जरूरत पड़ने पर दिए जा सकें। बताया जा रहा है कि सेंट्रल रेंज के आईजी संजय सिंह ने कहां था की पटना पुलिस की टीम जल्द ही वापस लौट सकती है। इस मामले में कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आपको बता दे, अब तक इस मामले में 12 लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है। जिसमें पुलिस को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं।

दरअसल, 27 जुलाई को मुंबई पहुंची पटना पुलिस ने सुशांत सिंह की बहन, अंकिता लोखंडे, फिल्म डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और रूमी जाफरी के साथ 12 लोगों का बयान लिया है। वहीं पुलिस ने अब तक मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट के समय कई सबूत जुटाए हैं, जिसे वह पटना लेकर जा रही है। उसके बाद सीबीआई को यह सारे सबूत सौंप दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, पटना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब पटना पुलिस मलाड में सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा की मौत मामले में संबंधित थाने से जांच से जुड़ी फाइल मांगी तो बताया गया सब कम्प्यूटर से डिलीट हो गया है।

लेकिन अगर सूत्रों की मने तो पटना पुलिस सुशांत मामले की जांच कर रही थी, तब तक मुंबई पुलिस उतनी बेचैन नहीं दिखी कि जितनी दिशा मामले में। बुधवार को मुंबई पुलिस ने दिशा मामले में आम लोगों से सबूत देने की अपील जारी की है लेकिन दिशा मामले के सबूत गायब होने या सबूत नष्ट करने के बाद अब मुंबई पुलिस अपने ही बुने जाल में फंसती जा रही है।