MP

एक बार फिर बच्चन परिवार के घर आई खुशियों की लहर, अमिताभ बच्चन दूसरी बार बने दादा, घर आया नन्हा मेहमान

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: December 18, 2022

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और इनकी समाज में कितनी इज़्ज़त है यह तो सभी जानते हैं. इस एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं और इन्हें बड़े परदे पर देखने के लिए दर्शकों की हॉल के बाहर लाइन लग जाती थी. उस दौर में सभी अमिताभ के इतने बड़े फैन थे की वे भी अपने पसंदीदा एक्टर का ही लुक कॉपी करते थे और उनकी तरह बनने की कोशिश करते थे. फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ के साथ एक घटना घटित हो गई थी, मगर ये फिर से खड़े हुए और आज ये इतने बड़े अभिनेता हैं इससे कोई भी बेखबर नहीं है.

हालांकि बच्चन परिवार ही है जो सबसे ज़्यादा अमीर हैं. आज इन्हें किसी भी चीज़ की कोई कमी नहीं है और ये अपनी ज़िन्दगी खूब शान से जीते हैं. अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की शादी बॉलीवुड की सबसे खूबसुरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से हुई हैं.

एक बार फिर बच्चन परिवार के घर आई खुशियों की लहर, अमिताभ बच्चन दूसरी बार बने दादा, घर आया नन्हा मेहमान

दरअसल आज हर जगह इन्हीं की बातें हो रही हैं। आपको बता दें ऐश्वर्या और अभिषेक एक बेटी आराध्या राय बच्चन के माता-पिता हैं। अभी कुछ समय पहले बच्चन परिवार में बहुत बड़ी खुशखबरी आई है, वह यह है कि आराध्या बच्चन को अपना छोटा भाई मिल गया है। जिसका वह काफी सालों से बेसब्री से इंतजार कर रही थी। वह चाहती थी कि कोई ऐसा हो जिसे वह घर में भाई बुला सके, उसके साथ खेल सके।
आइए आपको बताते हैं आखिर कौन है आराध्या बच्चन का भाई।

एक बार फिर बच्चन परिवार के घर आई खुशियों की लहर, अमिताभ बच्चन दूसरी बार बने दादा, घर आया नन्हा मेहमान

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज बॉलीवुड के इतने फेमस इंसान हैं, की इनकी पॉपुलैरिटी के आगे अधिकतर लोग यह नहीं जानते की इनके एक भाई और हैं जिनका नाम अजिताभ है. अजिताभ को टीवी पर और ख़बरों में कम ही देखा गया है इसीलिए ज़्यादातर लोग इनके नाम से जुड़े हुए नहीं हैं. लेकिन अजिताभ का भी एक प्यारा सा परिवार है.

बिग बी के भाई का नाम अतिजाभ बच्चन है, जो उम्र में अमिताभ से केवल 5 साल छोटे हैं. वहीं जहां एक तरफ अमिताभ फिल्मों में कामयाब हैं, तो वहीं उनके छोटे भाई अजिताभ एक जाने माने बिजनेसमैन हैं.अजिताभ की पत्नी का नाम रमोला बच्चन है, जो भी बिजनेस में ही काफी एक्टिव हैं. वहीं मीडिया सूत्रों के अनुसार वह एक फैशन डिजाइनर भी हैं.

Also Read – Petrol-Diesel Price Today: तेल की कीमतों पर कब मिलेगी राहत, इन राज्य में नहीं बढ़ेगा पेट्रोल-डीजल पर वैट, जानें अपने शहर का रेट

साथ ही अपने के छोटे भाई की एक बेटी भी हैं. जिसका नाम नैना बच्चन है. नैना की शादी कुणाल कपूर के साथ हुई है. और इन दोनों की कुछ कुछ वक़्त पहले ही एक संतान हुई है. नैना ने एक बेटे को जन्म दिया है और इस न्यूज़ से सभी बहुत अधिक खुश हैं. पूरे बच्चन परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गयी है और सभी इन दोनों कपल को बच्चे के जन्म की ढेरों बधाई दे रहे हैं. आराध्या अपनी बुआ के बहुत करीब हैं, और छोटा भाई मिलने से वो काफी ज़्यादा खुश नज़र आ रही हैं.