बहुचर्चित आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा जिन पर भोकाल सीरीज भी बनी है

Akanksha
Published on:

इस इंसान को जानते हैं आप ? शायद नही जानते होंगे … ये हैं उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में लखनऊ में कार्यरत वीमेन पावर लाइन के IG , दबंग पुलिस ऑफिसर नवनीत सिकेरा ।

रुड़की में इंजीनियरिंग कीपढ़ाई करते समय इनके पापा की जमीन कुछ लोगों ने हथिया ली । ये अपने पापा के साथ लोकल थाने में गए तो पुलिस ने इनकी सहायता करने की वजाय फटकार कर भगा दिए । उसी दिन से हिंदुस्तान की पुलिस व्यवस्था को सुधारने की कसम खा ली और लग गए आईपीएस की तैयारी में । ASP गोरखपुर , ASP मेरठ , SP मुरादाबाद के बाद SSP के रूप में सबसे पहली पोस्टिंग मिली उत्तर प्रदेश का क्राइम कैपिटल कहा जाने वाला मुज़फ्फरनगर … इन्होंने अपनी दबंगई से मुज़फ्फरनगर के गुंडों में इतना भय भर दिया कि गुंडों ने या तो मुज़फ्फरनगर छोड़ दिया या गुंडई छोड़ दी या फिर एनकाउंटर में मारे गए । इनके इसी कार्य के ऊपर एक वेबसेरीज़ #भौकाल भी बनी है । लगभग 60 एनकाउंटर करने वाले इस दबंग ऑफिसर को कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ते लड़ते खुद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । भगवान से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द इन्हें स्वस्थ करें और ये यू ही जनता की सेवा में लगे रहें …