Lock Up : Anjali पर भड़की Azma Fallah, बोलीं- मैं लड़को से संबंध….

shrutimehta
Published:

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉक अप (Lock Up) का फिनाले आ रहा है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट शो में जितने के लिए अपना-अपना बेस्ट दे रहें है। शो में कंटेस्टेंट की खतरनाक लड़ाई और मुँह तोड़ जवाब शो को काफी एंटरटेनिंग (Entertaining) बना रहा है। शो के रीसेंट एपिसोड में कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया गया था जिसमे उन्हें बताना था कि वो कैसे दूसरे कंटेस्टेंट से बेहतर है और वे किसे शो से बाहर करना चाहते है।

Lock Up : Anjali पर भड़की Azma Fallah, बोलीं- मैं लड़को से संबंध....

Also Read – Lock Up : ‘यौन उत्पीड़न’ का शिकार हो चुकी Kangana Ranaut, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

अंजलि ने अजमा को कहा गटर

इस टास्क में अंजलि अरोड़ा ने अजमा फल्लाह का नाम लिया। अंजलि ने अजमा को बहुत कुछ बोला, अंजलि ने कहा तुम गटर, बकवास, ट्रोल, बदतमीज सब हो। यह सब सुनकर भी अजमा भी चुप नहीं रही और बोली कि मैं तुमसे बेहतर हूं ऐसा इसलिए क्यूंकि मैं कम से कम किसी लड़के के पास जाने के लिए उसकी अंडरवियर तो नहीं धोती हूं। अजमा ने अंजलि को ताना मारते हुए कहा कि – ‘तू जा जाकर मुनव्वर फारूकी के हाथ पैरों की मसाज कर। तू मुनव्वर फारूकी को मसाज दे कर उसे फिनाले के लिए तैयार कर। तू बस जाकर एक ही काम कर मुनव्वर फारूकी की अंडरवियर धो।

Also Read – Lock Up में Munawar Faruqui के साथ हुआ कुछ ऐसा, रो पड़ी Kangana Ranaut