Lock Up: अंजलि को मिली मां से चेतावनी, मुनव्वर से रहना दूर वरना…

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 27, 2022

कंगना रनौत का सबसे चर्चित शो लॉक अप (Lock Upp) इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. इस सीजन क अब फिनाले भी नजदीक है. शो में कैदियों के बीच काफी तकरार होते हुए दिखाई दे रही है. वहीँ, कंटेस्टेट्स के परिवार वाले भी इस शो में एक एपिसोड में शामिल होते दिखाई दिए हैं. शो के दौरान कैदी अपने परिजनों से मिलकर काफी भावुक होते हुए भी दिखे।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शो में सबसे पहले अंजलि की मां अपनी बेटी से मिलने आई थी. जिसके बाद अंजलि की मां ने अंजलि को मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) से दूर रहने की सलाह दी. मां ने उससे कहा कि वह अच्छा कर रहा है और वे एक साथ दोस्त के रूप में अच्छे लगते हैं. हालांकि, उनके जाने के बाद, उन्होंने अंजलि से कहा, ‘उससे थोड़ा दूर बना के रख. तेरी साड़ी वोटिंग उसे जा रही है.’ ये सुन अंजलि शॉक्ड हो जाती हैं. उन्होंने अंजलि को ये भी बताया कि जब उन्होंने मुनव्वर को ‘I love you’ बोला था, उसकी वीडियो बाहर छाई हुई हैं.

शो के रीसेंट एपिसोड में कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया गया था जिसमे उन्हें बताना था कि वो कैसे दूसरे कंटेस्टेंट से बेहतर है और वे किसे शो से बाहर करना चाहते है।इस टास्क में अंजलि अरोड़ा ने अजमा फल्लाह का नाम लिया। अंजलि ने अजमा को बहुत कुछ बोला, अंजलि ने कहा तुम गटर, बकवास, ट्रोल, बदतमीज सब हो। यह सब सुनकर भी अजमा भी चुप नहीं रही और बोली कि मैं तुमसे बेहतर हूं ऐसा इसलिए क्यूंकि मैं कम से कम किसी लड़के के पास जाने के लिए उसकी अंडरवियर तो नहीं धोती हूं। अजमा ने अंजलि को ताना मारते हुए कहा कि – ‘तू जा जाकर मुनव्वर फारूकी के हाथ पैरों की मसाज कर। तू मुनव्वर फारूकी को मसाज दे कर उसे फिनाले के लिए तैयार कर। तू बस जाकर एक ही काम कर मुनव्वर फारूकी की अंडरवियर धो।