इस वजह से Shahid Kapoor को थप्पड़ मारना चाहती थीं Kiara Advani, खुद किया खुलासा

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 24, 2022

करण जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोरते दिखाई दे रहा है। शो के अब तक के एपिसोड काफी शानदार रहे हैं। इस शो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) भी दिखाई दिए थे। बता दें कि इस हफ्ते के एपिसोड में कियारा अडवाणी और अशाहिद कपूर शो पर पहुंचने वाले हैं। यहां दोनों का एक शॉकिंग रेवेलेशन तो हम आपको अभी ही बता देते हैं।

दरअसल, कियारा आडवाणी ने इस बात का खुलासा किया है कि कबीर सिंह की शूटिंग के दौरान उन्हें शाहिद कपूर को थप्पड़ मारने का मन हुआ था। जानकारी के लिए बता दें शो के दिलचस्प बिंगो गेम के दौरान कियारा ने खुलासा किया कि- मैंने अपने दिमाग में शाहिद कपूर को थप्पड़ मारने का सोच लिया था। कियारा ने आगे बताया कि, “शूटिंग का यह मेरा तीसरा या चौथा दिन था, और मुझे आठ घंटे तक इंतजार करने के लिए कहा गया। क्योंकि इस बात पर चर्चा हो रही थी कि शाहिद अगले सीन में कौन से जूते पहनेंगे।”

Also Read – Kriti Sanon ने हॉट अंदाज से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखें वायरल तस्वीरें

हालांकि कियारा की कम्पिलेंट सुनते ही करण जौहर भी हैरान रह गए। इसी को देखते हुए करण ने तुरंत कियारा का साथ देते हुए कहा- “अगर मुझे जूते पर चर्चा के लिए 8 घंटे इंतजार करने के लिए कहा जाता, तो मैं भी थप्पड़ मार देता।” शाहिद कपूर इन बातों पर सिर्फ हंसते हुए ही नजर आए। दरअसल, शाहिद कपूर ने कॉफी विद करण के सेट से एक पर्दे के पीछे का वीडियो शेयर किया था।