तांडव पर नाराज हुई कंगना, बोली- अल्लाह का मजाक उड़ाने की हिम्मत है?

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 19, 2021
Kangana Ranaut

देशभर में तांडव मचा रही अमेजॉन प्राइम की नई वेब सीरीज को लेकर काफी ज्यादा विवाद हो रहा है। ऐसे में तांडव की पूरी टीम के माफी मांग लेने के बाद भी बवाल जारी है। वहीँ अभी हाल ही में इस वेब सीरीज को लेकर बॉलीवुड की पंगा क्वीन का भी ग़ुस्सा फुट गया है। जिसके बाद उन्होंने भी इसको लेकर अपनी टिपण्णी दी है।

बताया जा रहा है कि यह विवाद वेब सीरीजके कुछ दृश्यों और डायलॉग्स से जुड़ा है, जिसकी हर तरफ आलोचना हो रही है। इन दृश्यों और डायलॉग्स को हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया जा रहा है। अब इसको लेकर विरोध करने वालों में कंगना का नाम भी जुड़ गया है।

जानकारी के मुताबिक, कंगना ने इस सीरीज को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ में उन्होंने लिखा है कि समस्या हिंदू फोटिक कॉन्टेंट की नहीं है। बल्कि यह रचनात्मक रूप से भी खराब है। हर लेवल पर आपत्तिजनक और विवादस्पद सीन रखे गए हैं। वह भी जानबूझकर। उन्हें दर्शकों को टॉर्चर करने और आपराधिक इरादों के लिए जेल में डाल दिया जाना चाहिए।

आपको बता दे, हाल ही में सतेंद्र रावत नाम के एक यूजर ने BJP नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे अब कंगना रनौत ने भी रिट्वीट किया है। इसके अलावा कपिल मिश्रा ने अली अब्बास जफर के माफीनामे पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने अली अब्बास जफर से सवाल किया है कि क्या वह ऐसा ही अपने मजहब के साथ कर सकते हैं।

वहीं ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिये। सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए। आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा। जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा।