हॉलीवुड एक्टर जेसन मोमोआ अपनी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की गिनती मिलियन में हैं हाल ही में एक्टर फिर से चर्चा में हैं. गेम ऑफ थ्रोन्स’ के जेसन मोमोआ की लगभग सभी फिल्मों में उनके लंबे बाल ही थे लेकिन अब जेसन ने अपने इन खूबसूरत बालों को कटवा दिया है. जेसन के फेन्स इस खबर को सुनने के बाद यकीनन चौंक गए है,
जेसन मोमोआ ने क्यों कटवा दिए अपने बाल:
जेसन मोमोआ अपने ट्रेड मार्क बालों को कटवा क्र उन लोगों का ध्यान खींचना चाहते है जो की सिंगल यूज़ प्लास्टिक का यूज़ क्र रहे है, जेसन ने अपना विरोद दर्ज करने के लिए अपने बालो को कटवा लिया, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने बालों की बली देते नजर आ रहे हैं. चेहरे पर उनके दुख और अफसोस जरूर है लेकिन वो लोगों के बीच जागरुकता फैलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगवाना चाहते हैं.
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के लिए एक्टर ने छेड़ी मुहिम:
गौरतलब है की भारत में भी सिंगल यूज प्लास्टिक से जुड़ी 19 चीजों पर बीते 1 जुलाई से बैन लग चुका है. जो भी इसका इस्तेमाल करता और बेचता पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान तय किया गया है.
Also Read – Brahmastra को लेकर चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड पर क्या बोलीं Alia Bhatt ? प्रेस मीट में कह दी ये बड़ी बात
जेसन मोमोआ ने अपना वीडियो शेयर करने के साथ लोगों से रिक्वेस्ट की है कि धरती को और समुद्र लंबे समय तक अस्तित्व में रखना है तो हम सबको सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल बंद करना होगा. ‘मैं इन सिंगल यूज वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल से थक गया हूं. हमें इनका इस्तेमाल बंद करना होगा. ये बेहद खतरनाक चीज है. इस काम के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा. प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक बैग, पैकेजिंग, बर्तन और वो सब कुछ इस्तेमाल करना बंद करें, जो सिंगल यूज प्लास्टिक से तैयार होती हैं.’
क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी की तारीफ
जेसन मोमोआ के इस वीडियो को विदेश में ही नहीं भारत में भी खूब देखा और सराहा जा रहा है. पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी हॉलीवुड एक्टर के इस कदम की जमकर तारीफ की है.












