Heeramandi First look: धूम मचाने आ रही संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज, धमाकेदार ट्रेलर देख झूम उठे फैंस

Suruchi
Published:
Heeramandi First look: धूम मचाने आ रही संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज, धमाकेदार ट्रेलर देख झूम उठे फैंस

Heeramandi First look: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली की एक और नई फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें उनकी कई फेमस फिल्में जैसे ‘पद्मावत’, ‘देवदास’, ‘ब्लैक’ बनाई है, अब इससे बढ़कर एक और खूबसूरत कहानियां लेकर आ रहे है। ऐसे में संजय लीला भंसाली की मूवी का फैंस को हमेशा से बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं दूसरी और काफी समय से वह अपनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चा में आ रहे हैं। ऐसे में कुछ समय पहले जारी किए गए फिल्म के पोस्टर ने दर्शकों के बीच काफी बेचैनी सी बढ़ा दी है। बता दें अब इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है।

वेब जगत के लिए सबसे बड़ा शो

बता दें हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार वेब जगत के लिए सबसे बड़ा शो है, जिसे इतने बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखा गया है। ऐसे में ये एक ऐसी वेब सीरीज है जो निश्चित रूप से भारत और ग्लोबल फैंस के लिए वेब सीरीज की दुनिया को एक बार फिर से परिभाषित करेगी। बताया जा रहा है संजय लीला भंसाली नेटफ्लिक्स के साथ मिल कर शो को ग्लोबल बना रहे हैं और जो एक ग्लोबल घटना बनने के लिए तैयार हो चुकी है।

लीड रोल में ये एक्ट्रेसस 

इस वेब सीरीज में संजय लीला भंसाली का जादू है, जो कि स्क्रीन पर साफ दिखाई दे रहा है। बता दें ये आपको विजुअली दीवाना कर देने वाली दुनिया की यात्रा कराएगा। इसके अलावा इसके संगीत से लेकर शानदार नजारें और एक से बढ़ एक हसीनाओं के लुक नजर आने वाले है। ये सब कुछ कल्पना से परे है। संजय लीला भंसाली की इस वेब सीरीज की कहानी, कला हर फ्रेम में नजर आने वाली है। इसके साथ साथ ये ग्लोबल फैंस के लिए सबसे देसी अंदाज में बताई गई भारतीय कहानी है। इस सीरीज में लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख दिखाई देने आने वाली हैं।