‘Shaitaan’ का पहला पोस्टर आया सामने, इस लुक में नजर आएंगे अजय देवगन, जानें रिलीज डेट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 19, 2024

Shaitaan Release Date: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस साल 2024 में एक्टर अजय देवगन के हाथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वो अपनी अभिनय का जलवा जल्द दिखाने वाले हैं। हाल ही में रेड के सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट आई थी कि इस फिल्म में इस बार वानी कपूर नजर आएंगी। अब अजय देवगन की नई फिल्म शैतान का पोस्टर और रिलीज डेट सामने आ गई है।

अजय ने किया नई फिल्म का एलान

आज शुक्रवार के दिन एक्टर अजय देवगन ने अपने चाहने वालों को एक तोहफा दिया है। बता दें उन्होंने अपनी आने वाली नई फिल्म का एलान किया है। इस फिल्म का टाइटल ‘शैतान’है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है जो कि इसके टाइटल से काफी जुड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। इस मूवी का निर्देशन ‘क्वीन’, ‘सुपर 30’ और ‘लूटेरा’ जैसी फिल्में बनाने वाले विकास बहल कर रहे हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

इस दिन होगी रिलीज

सुपरनेचुरल जॉनर की फिल्म ‘शैतान’ के पोस्टर के साथ-साथ रिलीज डेट का भी एलान किया गया है। बता दें ‘शैतान’ इसी साल सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार हो गई है। ये मूवी 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में लीड रोल में अजय देवगन, ज्योति देशपांडे है। इसके अलावा कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक इन फिल्म में नजर आने वाले है।

शैतान के अलावा इन फिल्मों में भी आएंगे नजर

अभिनेता अजय देवगन के पास अभी लाइन में कई बड़ी फिल्में हैं, जो कि इस साल रिलीज होंगी। सबसे पहले उनकी ‘शैतान’ रिलीज होगी। इसके अलावा ‘सिंघम 3’, ‘रेड 2’, ‘औरों में कहां दम था’ और ‘शराबी’ लाइन में है। बता दें ‘सिंघम 3′ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में दिखाई देने वाले है। रेड 2’ की भी शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में अजय देवगन, रवि तेजा और नोरा फतेही के साथ दिखाई देंगे। ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी। वहीं, तब्बू के साथ ‘औरों में कहां दम था’ 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।