बॉलीवुड ड्रग्स केस : दीपिका के बाद इस मशहूर एक्ट्रेस का नाम आया सामने, जल्द होगी पूछताछ

Akanksha
Published on:

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की जानकारी सामने आने के बाद अब यह यह केस एक नई दिशा की ओर मुड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस केस में एक के बाद एक कई बॉलीवुड अदाकाराओं के नाम के ख़ुलासे हो रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था, जबकि अब इस केस में बॉलीवुड की एक और मशहूर अदाकारा दिया मिर्जा का नाम सामने आया है.

देशभर में इस समय बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला चर्चाओं में बना हुआ है. इस मामले की जांच कर रही NCB को हर दिन कोई न कोई नया सुराग हाथ लग रहा है. जबकि अब दीया मिर्जा का नाम इस केस में सामने आ रहा है. जल्द ही NCB एक्ट्रेस को समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है.

D N S K भी निशाने पर…

दूसरी ओर इस मामले में D N S K भी निशाने पर हैं. D यानी कि दीपिका पादुकोण, N यानी कि नम्रता शिरोड़कर, S यानी कि श्रद्धा कपूर और K यानी कि करिश्मा (जया साहा की मैनेजर) का नाम भी हाल ही में सामने आया है. वहीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान का नामा भी इस केस में सामने आया है. दूसरी ओर कोर्ट ने रिया चक्रबर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है.