मशहूर कोरियोग्राफर Shiva Shankar का कोरोना से निधन, सोनू सूद ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 29, 2021

कोरोना का कहर आए दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं हाल ही में दिग्गज कोरियोग्राफर शिवा शंकर (Shiva Shankar) मास्टर का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। बता दें पिछले कुछ समय से 72 साल के शिवा शंकर कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इस दौरान उनका इलाज हैदराबाद के आईजी अस्पताल में चल रहा था। इसी के चलते बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी शिव शंकर की मदद की थी। लेकिन फिर भी शिव शंकर नहीं बच पाए और अलविदा कह गए।

veteran choreographer shiva shankar critical in aig hospital hyderabad sonu sood step forward to help in medical expenses - नेशनल अवॉर्ड विनर कोरियोग्राफर के इलाज को आगे आए सोनू सूद, मेडिकल खर्च

बता दें कोरियोग्राफर शिवा शंकर को इसी महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। वहीं खबर ये भी है कि शिवा शंकर का बड़ा बेटा भी कोरोना संक्रमित है और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि शिव शंकर के निधन से साउथ इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है।

Also Read – MP के लिए फिर मुसीबत बन रहा कोरोना, एक दिन में मिले 23 मरीज

वहीं शिवा शंकर के निधन पर सोनू सूद ने भी दुख जाहिर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘शिवा शंकर मास्टर जी के निधन के बारे में सुनकर दिल पूरी तरह ही टूट चूका है। हमने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भगवान ने कुछ और ही सोचा हुआ था। आप हमेशा याद आएंगे मास्टरजी। इस क्षति से उभरने की शक्ति भगवान उनके परिवार को दे। सिनेमा आपको हमेशा याद करेगा सर।’

वहीं बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजमौली ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें शिवा शंकर ने लगभग चार दशकों तक टॉलीवुड के आइकोनिक गानों को कोरियोग्राफ किया है। उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके थे। वहीं वह एक्टिंग में भी अपना जादू कायम रखते थे।