शाहरुख संग इस फिल्म में नजर आएगी दीपिका पादुकोण, तस्वीरें वायरल

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 5, 2021

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान और खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। दोनों अपनी जबरदस्त फिल्मों के लिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में दीपिका को पठान के सेट से कैप्चर किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि दीपिका पठान की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इन तस्वीरों में दीपिका बेहद ही सिंपल और खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।


https://www.instagram.com/p/CQ5PA2KpVjd/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें दीपिका फिल्म के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग के लिए शाहरुख खान के साथ शामिल हो गई हैं। दीपिका को पठान के सेट पर देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख और जॉन के बाद अब दीपिका ने पठान की शूटिंग शुरू कर दी है। पठान के शेड्यूल के पूरा होने तक दीपिका शाहरुख के साथ शूटिंग करेंगी, जो अगले 15-20 दिनों में पूरी हो सकती है।

शाहरुख संग इस फिल्म में नजर आएगी दीपिका पादुकोण, तस्वीरें वायरल

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोइंग बेहद ही शानदार है। दीपिका और शाहरुख की जोड़ी हमेशा एक ब्लॉकबस्टर हिट रही है। दोनों की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते हैं। वहीं प्रशंसक निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की जासूसी एक्शन तमाशा, पठान से भी यही उम्मीद कर रहे हैं। सोर्स के मुताबिक, इस फिल्म में भी दीपिका कुछ यूनिक अंदाज में नजर आएगी।