कोर्ट ने खारिज की याचिका, अब क्या फिर से चलेगा कंगना के घर बुलडोजर?

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 23, 2020
Kangana Ranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कहा जा रहा है कि एक बार फिर कंगना के घर पर BMC का बुलडोजर चल सकता है क्योंकि मुंबई के सिविल कोर्ट के एक आदेश के बाद एक्ट्रेस के मुंबई वाले घर पर बीएमसी के एक्शन का खतरा मंडराने लगा है। हाल ही में कोर्ट की तरफ से उनके मुक़दमे को ख़ारिज कर दिया गया है।

इस मुक़दमे में कंगना ने बीएमसी कार्रवाई से सुरक्षा मांगी थी। लेकिन इस को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये मामला 2018 का है। इसको लेकर बीएमसी द्वारा बताया गया था कि मुंबई के खार इलाके में जो बिल्डिंग बनी है, उसमें नक्शे से इतर काफी बदलाव किए गए।

दरअसल, इसी बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर पर कंगना ने भी तीन फ्लैट खरीद रखे हैं। जिसके बाद बीएमसी द्वारा नोटिस जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि उस बिल्डिंग में अवैध निर्माण किया गया है। वहीं कंगना ने घर को लेकर कहा गया था कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा जगह घेर रखी है। लेकिन उस वक्त लोगों के भारी विरोध और कंगना के आवाज बुलंद करने की वजह से कोर्ट ने बीएमसी कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। अब दो साल बाद फिर यहीं मामला कंगना के लिए सिरदर्दी बनता दिख रहा है।