चिरंजीवी सरजा की पत्नी और नवजात बेटा कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 9, 2020

दिवंगत अभिनेता चिरंजीवी सरजा की पत्नी और उनका नवजात बेटा हाल ही कोरोना की चपेट में आ गए है। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ ही मेघना के माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसकी जानकारी मेघना राज ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। आपको बता दे, ये जानकारी मेघना राज के एक नोट जारी करते हुए दी गई जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे चिंता न करें।साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनका बेटा, जिसे कन्नड़ अभिनेता के प्रशंसकों द्वारा प्यार से जूनियर चिरू कहा जाता है, वह ठीक है और पूरे समय उसे अपने पास रखती हैं।

https://www.instagram.com/p/CIiHC4MnYkF/?utm_source=ig_embed

चिरंजीवी सरजा की पत्नी और नवजात बेटा कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

आपको बता दे, उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि सभी को नमस्कार, मेरे पिता, मां, खुद मैं और मेरे छोटे बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं उन सभी लोगों को सूचित करती हूं कि जो पिछले कुछ हफ्तों के दौरान हमारे साथ आए हैं। वो अपना ध्यान देखे। मैं अपने प्रशंसकों को भी कहना चाहती हूं कि हम सब ठीक हैं। जूनियर सी (Junior C) भी ठीक हैं। हम एक परिवार के रूप में इस लड़ाई को लड़ेंगे और इससे विजयी होकर बाहर आएंगे। गौरतलब है कि चिरंजीवी और मेघना का पहला बच्चा इस साल अक्टूबर में पैदा हुआ। जिसके 4 महीने बाद ही पिता कि कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। जिसके बाद उनके फैंस को बड़ा झटका लगा था। हालाँकि अभी सब ठीक है। लेकिन अभी तक भी उनके जाने के इस दर्द से कोई उबर नहीं पाया है।