CBI को ट्रांसफर हुआ सुशांत का केस, केंद्र ने मंजूर की बिहार सरकार की सिफारिश

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 5, 2020
sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार नए मोड़ आने के बाद अब बिहार सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेज दी थी। जिसके बाद अब बिहार सरकार की यह सिफारिश केंद्र ने मंजूर कर ली है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि उन्होंने सुशांत केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी है। बताया जा रहा है अब इस केस की तहकीकात सीबीआई करेगी। बड़े लंबे समय बाद इस केस को सीबीआई को सौपा गया है। लगातार इस केस के लिए सीबीआई से जांच कराने की मांग हो रही थी जो कि अब पूरी होने वाली है।

इस बारे में बताते हुए केंद्र सरकार के वकील एसजी तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मामले की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश मान ली गई है। रिया की तरफ से वकील श्याम दीवान ने कहा है कि एसजी की तरफ से जो कहा गया, यहां वह मामला नहीं है, ऐसे में अदालत रिया की याचिका पर गौर करे। वहीं रिया के वकील ने इस याचिका पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने ने कहा है कि एफआईआर ज्यूरिसडिक्शन के मुताबिक नहीं है. ऐसे में अदालत पूरे मामले पर रोक लगाए।

जानकारी के मुताबिक, रिया के वकील का कहना है कि बिहार पुलिस मुंबई पहुंची और खुद जाकर पूछताछ करने लगी। जबकि उनके क्षेत्राधिकार में यह नहीं आता, जबकि मुंबई पुलिस पहले से पूरी कार्रवाई कर रही है। बिहार में दर्ज FIR को मुम्बई ट्रांसफर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस अब तक 59 लोगों की गवाही दर्ज कर चुकी है। इसे अलावा जस्टिस ऋषिकेश राय ने कहा कि सुशांत काफी टैलेंटेड और उभरते हुए कलाकार थे और उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो जाना चौंकाने वाला है। जस्टिस ऋषिकेश राय ने कहा कि यह जांच का विषय है।