Big Boss 17: बिग बॉस के घर पर एक बार फिर अंकिता पर फूटा विक्की का गुस्सा, कहा – मुझसे बात करना है तो तमीज है……

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 11, 2023

Big Boss 17: सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। यह शो किसी के रिश्ते मजबूत कर रहा है तो कभी किसी रिश्तों में दरार पैदा कर रहा है। बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की ने एक साथ एंट्री की थी। हमेशा विक्की जैन को इसी बात की शिकायत रहती है कि मुझे अंकिता लोखंडे के पति के नाम से जाना जाता है। इसलिए मैं अपनी खुद की पहचान बनाने बिग बॉस में आया हूं। शायद यही वजह है कि बिग बॉस 17 के घर में विकी अपनी बीवी के साथ नहीं बल्कि बाकी कंटेस्टेंट के साथ और उनसे दोस्ती बढ़ाते हुए नजर आते हैं। शो में सना रईस खान और विक्की जैन के बीच खास दोस्ती देखने को मिली। हालांकि सना अब शो से एविक्ट हो चुकी है।

विक्की और खानजादी की दोस्ती शो में बढ़ती जा रही है, जिसे देखकर अंकिता को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। आप बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की अपनी पत्नी अंकिता से यह कहते हुए नजर आएंगे कि खानजादी अच्छा खाना बनाती है। यह सारी बातें सुनकर अंकिता बहुत भावुक हो जाएगी। ऐसा तब हुआ जब अंकिता, विक्की से बोल रही थी कि मैं तुम्हारे लिए चीला बनाने वाली हूं, लेकिन विक्की उन्हें कहेंगे कि उन्हें अंकिता के स्किल पर बिल्कुल भरोसा नहीं है और खानजादी अंकिता से अच्छा खाना बनाती है। यह सारी बातें सुनकर अंकित बहुत नाराज हो जाएगी। यह बात बहस में बदल जाएगी और इस बारे में जब अंकित विक्की से बात करने की कोशिश करेंगी तब विक्की उनसे कहेंगे कि तरीके से बोलो अगर बात करना है, तो तमीज से करो, वरना मत करो।