इस वजह से शाहरुख खान को आलिया भट्ट से मांगना पड़ा काम

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 4, 2021

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आए दिन अपनी खूबसूरती के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती है जो जमकर वायरल हो जाती है। आलिया जबरदस्त तस्वीरों के साथ-साथ बेहतरीन फिल्मों को लेकर भी छाई रहती हैं। इन दिनों आलिया भट्ट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं।

https://www.instagram.com/p/CQyO92usUA6/

खास बात तो यह हैं कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग के बाद आलिया ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और अब इस पर बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान का कमेंट आ गया है। जिसे देखते ही आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

बता दें आलिया ने अपने होम प्रोडक्शन के तहत बनने वाली पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी आलिया ने ट्वीट कर दी हैं और अपनी खुशी का इजहार किया तो शाहरुख खान भी इस पर कमेंट करने से पीछे नहीं रहे।आलिया भट्ट के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस प्रोडक्शन के बाद प्लीज अपने अगले होम प्रोडक्शन के लिए मुझे साइन कर लो। मैं शूटिंग के लिए टाइम पर आऊंगा और बहुत प्रोफेशनल रहूंगा वादा।

https://www.instagram.com/p/CPsC0CVsmxa/

शाहरुख के इस मजेदार ट्वीट पर आलिया ने रिएक्ट किया है और लिखा ‘हाहाहहा…. मैं इससे ज्यादा और कुछ मांग ही नहीं सकती थी। डील डन, आपको साइन कर लिया। मेरे पसंदीदा को ढेर सारा प्यार। आलिया भट्ट के इस जवाब को न सिर्फ आलिया भट्ट बल्कि शाहरुख खान के फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं।