इस वजह से Hum Aapke Hain Koun दर्शकों को नहीं आई थी पसंद, इंटरवल में ही निकले थे लोग

फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun) के निर्देशक सूरज बड़जात्या (Suraj Barjatya) ने फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म हम आपके हैं कौन को पहले सप्ताह में लोगों ने नापसंद किया था। वहीं कई लोग तो फिल्म के प्रीमियर में बीच शो से ही बाहर निकलकर चले गए थे। यह फिल्म 1994 में रिलीज़ हुई थी।

हम आपके हैं कौन ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे रिकॉर्ड

सूरज बड़जात्या की फिल्म हम आपके हैं कौन ने बॉक्स ऑफिस के सारे रेकॉर्ड्स को तोड़ दिए थे। उस ज़माने में इस फिल्म ने ढाई सौ करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। यह रिकॉर्ड 15 सालों तक इस फिल्म के नाम ही रहा था। आपको बता दें कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। फिल्म पर कमर्शियली फ्लॉप होने का दाग लगने वाला था। इस बात का खुलासा फिल्म के र्देशक सूरज बड़जात्या ने किया। यह उनकी दूसरी फिल्म थी जिसका उन्होंने निर्देशन किया था।

Also Read – Sridevi की बेटी Jahnvi Kapoor फैशन के चक्कर में भूली सारी लाज शर्म, कैमरे में कैद हुई ऐसी तस्वीरें

इस वजह से Hum Aapke Hain Koun दर्शकों को नहीं आई थी पसंद, इंटरवल में ही निकले थे लोग

Madhuri Dixit Old Video Clip With Tuffy from Hum Apke Hain surfaces in  social know what happen with dog after film हम आपके हैं कौन के बाद क्या हुआ  था टफी के

Also Read – IAS अतहर आमिर और उनकी बेगम महरीन काजी ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया अपना फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी

इतने बजट से बनी थी फिल्म

हम आपके हैं कौन फिल्म छह करोड़ रुपये के बजट से बनाई गई थी। हालांकि फिल्म रिलीज़ होने के पहले हफ्ते में फिल्म ने सिर्फ 29 लाख रुपये का व्यापार किया था। इस बारे में बात करते हुए सूरज बड़जात्या ने बताया की, ‘इस फिल्म से हमें बहुत उम्मीदें थी लेकिन शुरुआती 4 दिनों तक फिल्म नहीं चली थी।’