निकाह के बाद पत्नी शूरा के पहले जन्मदिन पर Arbaaz ने लुटाया बेशुमार प्यार, कहा – मैं तुम्हारे साथ…

Suruchi
Published:

Arbaaz Khan Wife Shura Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अरबाज खान ने अपनी पत्नी शूरा खान पर जमकर प्यार लुटाया है। हाल ही में अरबाज खान ने पत्नी शूरा के जन्मदिन पर एक प्यारी सी फोटो को शेयर किया है, जिसमें दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे में इस फोटो को शेयर करते हुए अरबाज खान ने शूरा के लिए ऐसा पोस्ट लिखा है जिसे पढ़ने के बाद आप खुद भी बोलेंगे कि अरबाज शूरा के प्यार में पागल हो गए हैं।

निकाह के बाद पत्नी शूरा के पहले जन्मदिन पर Arbaaz ने लुटाया बेशुमार प्यार, कहा - मैं तुम्हारे साथ...

अरबाज खान ने लिखा प्यार भरा पोस्ट

अरबाज खान ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे माइ लव शूरा। अब कोई भी मुझे उस तरह हंसा नहीं सकता है जिस तरह तुम मुझे हंसाती हो। जब हम दोनों मिले तो वो मेरी जिंदगी की अब तक की सबसे बेस्ट चीज हुई है। अब मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूं। मैं पहले दिन से ही जानता था कि मैं तुम्हारे साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने वाला हूं। तुम मुझे अपनी ब्यूटी और दयालु नेचर से हमेशा ट्रीट करती हो। मैं हमेशा उस दिन को याद करता हूं कि जिस दिन मैंने कहा था कुबूल है। लव यू टू द मून एंड बैक.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

24 दिसंबर को किया था निकाह

एक्टर अरबाज खान और शूरा खान के साथ 24 दिसंबर को निकाह किया था। बता दें ये निकाह प्राइवेट सेरेमनी थी। जो अरबाज खान ने अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर रखवाई थी। इस निकाह की तस्वीरें अरबाज खान ने भी शेयर की थी, जिसमें वो निकाहनामा पर साइन करते हुए नजर आ रहे थे। निकाह के बाद दोनों ने छोटी सी पार्टी भी रखी थी, जिसमें कुछ ख़ास लोगों को ही आमंत्रित किया था।

निकाह के बाद पत्नी शूरा के पहले जन्मदिन पर Arbaaz ने लुटाया बेशुमार प्यार, कहा - मैं तुम्हारे साथ...