अंकिता लोखंडे ने सुशांत को श्रद्धांजलि देने के लिए कि “पवित्रा रिश्ता 2” की मांग, एकता कपूर से किया संपर्क

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 18, 2020
ankita sushant

सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने हाल ही में पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजन बनाने की मांग की है। आपको बता दे, अंकिता ने हाल ही में टेलीविजन निर्माता एकता कपूरइस विषय में बात करने के लिए संपर्क किया है। बताया जा रहा है सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए अंकिता पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन को बनवाना चाहती है। जानकारी के मुताबिक, पवित्र रिश्ता सुशांत सिंह के दिल के काफी करीब था उन्होंने इस ही सीरियल के जरिए इंडस्ट्री में एंट्री ली थी।

इस सीरियल में सुशांत सिंह और अंकिता की जोड़ी लीड रोल पर थी। ये सीरियल काफी ज्यादा पॉपुलर सीरियल में से एक था। इस सीरियल के जरिए सुशांत सिंह अपनी उचाईयों तक पहुंचे और उन्होंने इससे अपनी पहचान बनाई। आपको बता दे, एकता और अंकिता दोनों को लगता है कि एक नया सीजन दिवंगत एक्टर के लिए सबसे अच्छी श्रद्धांजलि होगी। बताया जा रहा है कि एकता को यह विचार पसंद आया और वह अपने लेखकों के साथ विचार-मंथन करेंगी कि कहानी को आगे कैसे बढ़ाया जाए। एकता ने टीवी पर हम पांच, कसौटी जिंदगी की और नागिन सहित कई टीवी सीरियल बनाए हैं।

यह अंकिता थी जिसने एकता को इस विचार के साथ संपर्क किया और चूंकि पवित्रा रिश्ता उनके लिए भी एक विशेष शो है, इसलिए वह तुरंत सहमत हो गई। वह लेखकों की अपनी टीम के साथ बैठेंगी और पता लगाएंगी कि डेली सोप को आगे कैसे ले जाया जाए। गौरतलब है कि सुशांत की मौत के एक महीने बाद 14 जुलाई को, एक्टर के करीबी कई लोगों ने उन्हें याद किया। कई फैंस अब तक भी सुशांत को न्याय दिलवाने की मांग कर रहे है।