Akshay Kumar को लंदन जाकर करनी पड़ रही Twinkle Khanna की जासूसी, पत्नी की हालत देख रह गए दंग

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: November 18, 2022
Akshay Twinkle

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी और जानी मानी एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इन दिनों लंदन में रह रही हैं। ट्विंकल लंदन में अपनी मास्टर की पढ़ाई कर रही हैं। ऐसे में जब भी अक्षय कुमार को अपनी पत्नी से मिलना रहता है तो वह उनकी यूनिवर्सिटी पहुंच जाते हैं। इन्हीं सबके बीच ट्विंकल ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में ट्विंकल बताती हैं कि उनके पति उनसे मिलने कम उनकी जासूसी करने ज़्यादा आते है। वह ये पता करने आते है कि मैं यहां कर क्या रहूं हूँ।

Also Read – Nora Fatehi के कर्वी फिगर ने किया मदहोश, स्किन फिट गाउन में दिखाई किलर अदाएं

अक्षय को ट्विंकल ने दिखाई यूनिवर्सिटी

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में नज़र आ रहा है कि ट्विंकल, अक्षय के साथ यूनिवर्सिटी घूम रही है। इस दौरान ट्विंकल ने कंधे पर एक स्टूडेंट की तरह बैग टांगा हुआ है। वीडियो में दोनों एक-दूसरे को देख कर काफी खुश नज़र आ रहे है।

Also Read – 350 करोड़ कमा कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली फिल्म ”पुष्पा” दोबारा होगी रिलीज़, जानें क्यों

चंचल बच्ची बन जाती है ट्विंकल

इस वीडियो के पोस्ट के साथ उन्होंने एक बड़ा सा कैप्शन भी लिखा हुआ है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है ,’एक उम्र यानी बड़े स्टूडेंट के तौर पर मास्टर की पढ़ाई पूरी करने के लिए यूनिवर्सिटी जाना कैसा लगता है। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे दिमाग को हर दिन एक वाशिंग मशीन में फेंक दिया जाता है और ये साफ-सुथरे विचारों के साथ घूमना खुशी की बात है।’