कोरोना की चपेट में एक्टर मनोज वाजपेयी, खुद हुए क्वारनटीन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 12, 2021

एक्टर मनोज बाजपेयी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस बात की जानकारी उनकी टीम द्वारा एक बयान जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कीं उनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक्टर ने खुद को क्वारंटीन कर रखा है। वहीं एक्टर के कोविड पॉजिटिव होने की वजह से फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है। अब ऐसी उम्मीद जताई गई है कि एक्टर जल्द फिट हो जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, जारी बयां में कहा गया है कि मनोज Despatch फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जिसके रॉनी स्क्रूवाला निर्माता है। एक्टर इस समय रीकवर हो रहे हैं। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर रखा है और वे तमाम सावधानियां बरत रहे हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मालूम हो कि मनोज से पहले Despatch फिल्म के डायरेक्टर कानू बहल भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं।

ऐसे में अब मनोज का भी वायरस से संक्रमित होना तमाम फैन्स को टेंशन में डाल गया है। इसके अलावा फिल्म की बात करें तो Despatch फिल्म क्राइम जर्नलिज्म के ऊपर आधारित है। इसको लेकर मनोज भी काफी उत्साहित हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि मैं हर उस कहानी का हिस्सा बनना चाहता हूं जो दर्शकों को बताने लायक है। Despatch एक ऐसी ही कहानी है जिसके साथ सभी रिलेट कर पाएंगे। कानू बहल संग काम करने को मैं काफी उत्साहित हूं।