जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 5 विदेशी आतंकियों को किया ढेर

ashish_ghamasan
Published on:

कुपवाड़ा। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। भारत-पाकिस्तान की सीमा एलओसी से सटे कुपवाड़ा जिले में ये मुठभेड़ हुई है, जिसमे सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मर गिराया है। जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर में 5 विदेशी दहशतगर्द मारे गए हैं।

इसकी जानकारी कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने दी है। सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर ली है और अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों ने एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर उत्तरी कश्मीर जिले में नियंत्रण रेखा के पास जुमागुंड क्षेत्र में एक अभियान शुरू किया था। जम्मू-कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Also Read – मणिपुर में नहीं थम रहा बवाल, उपद्रवियों ने केंद्रीय मंत्री के घर में लगाई आग, पेट्रोल बम भी फेंके

खास इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया था जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि यहां कुछ आतंकी छुपे हुए हैं और इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर सेना ने ऑपरेशन शुरू किया। गुप्त सूचना के आधार पर आज सुबह सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह अभियान शुरू किया था। इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।