रोजगार मेला : ITI छात्रों के लिए सुनहरा मौका, यहां करें रजिस्ट्रेशन

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: December 14, 2022

शासकीय संभागीय आईटीआई नंदानगर इंदौर में 16 दिसम्बर,2022 को प्रातः 11 बजे से प्लेसमेंट (रोजगार) ड्राइव/अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। शासकीय संभागीय आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि इस प्लेसमेंट (रोजगार) ड्राइव/अप्रेंटिसशिप ड्राइव में चार्टेड बस लिमिटेड इंदौर केवल मध्यप्रदेश के बेरोजगार पुरूष उम्मीदवारों का प्लेसमेंट (रोजगार)/अप्रेंटिसशिप के लिये चयन करेगी।

Also Read : 10 साल बाद अंकिता ने देखी दुनिया, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई में हुआ पहला कॉर्निया ट्रांसप्लांट

रोजगार मेला : ITI छात्रों के लिए सुनहरा मौका, यहां करें रजिस्ट्रेशन

इसमें आईटीआई ट्रेड फिटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, इलेक्ट्रिकल से उत्तीर्ण आवेदक जिनकी उम्र 18 से 28 वर्ष है, भाग ले सकते हैं। रोजगार प्रशिक्षण के लिए 20 पद उपलब्ध हैं तथा ट्रेनिंग के दौरान 10 हजार से 12 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।