भावुक होकर युवक ने सड़क पर छुए सोनू सूद के पैर, एक्टर ने ऐसे किया रियेक्ट

Ayushi
Updated on:

साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना चुके हैं। जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे। इस बार भी कोरोना की इस नई लहर में सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है। वह लगातार लोगों की मदद कर रहे है।

इतना ही नहीं कोरोना की इस माहामारी में जहां एक्टर सबको घर में रहने की सलाह दे रहे हैं वहीं वो खुद लोगों की मदद के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। दरअसल, हाल ही में सोनू सूद ने कुछ मजदूरों को काम दिलाने में मदद की है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CPNtdMWDcB6/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दे, एक्टर का ये वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भायानी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। आप देख सकते है इस वीडियो में सोनू अपनी बिल्डिंग के बाहर खड़े हैं। यहां कई लोग सोनू से मदद की गुहार लगाने के लिए खड़े हैं। ऐसे में एक्टर सोनू खुद लोगों बात की और उनकी परेशानी सुन रहे हैं। वीडियो में एक शख्स और एक बुजुर्ग महिला सोनू सूद के पैरों पर गिर जाता है। जिसकी तस्वीर सोशयल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

शख्स को ऐसा करने से एक्टर मना करते दिखाई दिए है। इसके बाद एक्टर ने उन्हें ऐसा करने से मना करते हुए उनके हाथ जोड़ लेते हैं। इसके अलावा आज एक्टर ने इतने प्रयासों के बाद भी कुछ मरीजों को ना बचा पाने पर एक्टर ने अपनी मायूसी जाहिर की है। दरअसल, एक्टर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इतनी कोशिशों के बाद भी कुछ मरीजों की जान ना बचा पाने को लेकर वह कितने दुखी हैं और कैसा महसूस कर रहे हैं।