ED ने सीएम केजरीवाल को भेजा आठवां समन, 4 मार्च को जांच के लिए बुलाया, सीएम बोले- भाजपा मुझे…

Share on:

Delhi News : आज एक बार फिर ईडी ने शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। बता दें कि 4 मार्च को एक बार फिर ईडी ने शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी ने उन्हें 8वां समन भेजकर 4 मार्च को पूछताछ के लिए आने को कहा है। जांच एजेंसी ईडी ने इस बार अरविंद केजरीवाल को 8वीं बार समन भेजा है।

‘सीएम केजरीवाल अभी तक नहीं हुए पेश’

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अभी तक शराब नीति मामले में ईडी के सामने पेश नहीं हुए है। बता दें कि 22 फरवरी को एक बार फिर ईडी ने शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया था। एजेंसी ने उन्हें 7वां समन भेजकर 26 फरवरी को पूछताछ के लिए आने को कहा था। मगर, सीएम इस बार भी पेश नहीं हुए।

AAP ने कहा, ‘ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए’

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल अभी तक एक बार भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। AAP ने एक बयान जारी कर कहा- मामला कोर्ट में लंबित है और इसकी सुनवाई 16 मार्च को है। रोजाना समन भेजने की जगह ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। हम I.N.D.I. अलायंस नहीं छोड़ेंगे। मोदी सरकार को इस तरह हम पर दबाव नहीं बनाना चाहिए।

‘भाजपा मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती’

ईडी के द्वारा इससे पहले भेजे गए समन को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बदले की कार्रवाई बताया था। ईडी ने इससे पहले सीएम केजरीवाल को 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा था। लेकर अरविन्द केजरीवाल एक बार भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। चौथे समन के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती है, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकूं।