गुजरात के राजकोट में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 आंकी गई तीव्रता

Share on:

राजकोट। गुजरात के राजकोट (Rajkot) में रविवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र राजकोट से 270 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके दोपहर बाद महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता भी 4.3 मापी गई। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, बीते हफ्ते गुजरात के अमरेली जिले में दो दिनों में तीन मामूली झटके महसूस किए गए थे।

Also Read – MP के सिवनी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 3 लोगों को कुचला, 2 महिलाओं की मौत, देखें वीडियो

22 फरवरी को दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और यहां तक कि नेपाल में भी इसके झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र नेपाल था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई। बता दें कि 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में तुर्की और सीरिया के विभिन्न इलाकों में मरने वालों की कुल संख्या 50 हजार हो गई है। यहां  5,20,000 अपार्टमेंट्स समेत 1,60,000 इमारतें तेज भूकंप से ढह गई थीं।