दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

Share on:

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में देर रात भूकंप के तेज झटके लगे। यह झटके करीब 10.20 बजे लगे। भूकंप के तेज झटके काफी देर तक महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के डर से लोग घरों और ऑफिस से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके करीब 30-35 सेकेंड तक लगे।  इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई है।

 

जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भी तेज झटके लगे। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल कर आ गए।