भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के विश्वस्तरीय सुविधा वाले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) पर अब ई-बाइक व कार चार्ज (E- Vehicle charging) कर सकेंगे। यह सुविधा प्लेटफार्म एक और पांच की तरफ पार्किंग में मिलेगी। यह सुविधा आगामी 15 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। साथ ही नागरिकों को एक और बड़ा फायदा यह भी है कि, वाहन चार्ज करने वाले लोगों को पार्किंग शुल्क से छूट दी जाएगी। जिसके बाद अब स्टेशन की देखरेख करने वाली निजी कंपनी बंसल पाथ-वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों स्टेशन पर पाइंट की तैयारी कर रहे है।
आपको बता दें कि, रानी कमलापति स्टेशन शहर का तीसरा ऐसा सार्वजनिक स्टेशन होगा, जहां ई बाइक व कार चार्जिंग (E- Vehicle charging) की सुविधा उपलब्ध है। रानी कमलापति के पहले राजा भोज एयरपोर्ट और भोपाल रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा मिल रही है। जिसके बाद अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भी यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। कमलापति स्टेशन शहर का मुख्य स्टेशन है और नए शहर में हैं। आपको बता दें कि, यहां चौबीस घंटे में सात हजार से अधिक यात्री आते-जाते रहते हैं।
ALSO READ: Maldives का मजा ले रही Sunny Leone, शेयर की पति के साथ रोमेंटिक वीडियो
साथ ही बता दें कि, ई-वाहन चार्जिंग (E- Vehicle charging) की सुविधा अकेले यात्रियों के लिए ही नहीं होगी, बल्कि आम लोगों के लिए भी है। उल्लेखनीय है कि, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) पर शुरू होने वाली इस सुविधा का यात्रियों को दोहरा फायदा होगा। एक ओर ऐसे लोग जो स्टेशन पर लोगों को स्टेशन छोड़ने जाएंगे और उनके पास ई-कार व ई-बाइक होगी तो वो भी चार्ज कर सकेंगे। साथ ही पार्किंग शुल्क भी नहीं लगेगा तो यह एक और बड़ा फायदा है।