Indore News : बिजासन मंदिर में व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों की ड्यूटी

Share on:

इंदौर (Indore News) : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने बिजासन मंदिर में नवरात्रि के दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने तथा कोविड संबंधी शासन और प्रशासन के समय-समय पर जारी आदेशों एवं निर्देशों का पालन करवाने हेतु अधिकारियों को जवाबदारी सौंपी गयी है।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार बिजासन माता मंदिर एवं क्षेत्र के लिये एसडीएम मल्हारगंज श्री पराग जैन नोडल अधिकारी रहेंगे। तहसीलदार श्री दिनेश सोनारतिया और नायब तहसीलदार श्री मनीष श्रीवास्तव सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे।

जारी आदेशानुसार 9 अक्टूबर को नायब तहसीलदार सुश्री दृष्टि चौबे, 10 अक्टूबर को सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री महेन्द्र गौड़, 11 अक्टूबर को अपर तहसीलदार श्री सुनील जायसवाल, 12 अक्टूबर को सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री ओ.पी. बेड़ा, 13 अक्टूबर को नायब तहसीलदार श्री संजय गर्ग तथा 14 अक्टूबर को नायब तहसीलदार श्रीमती रेखा सचदेवा की ड्यूटी लगाई गयी है। इनके साथ में विभिन्न विभागों के एक-एक अधिकारी, दो-दो राजस्व निरीक्षक और एक-एक पटवारी भी तैनात रहेंगे।