ज़रा हटके ज़रा बचके’ के प्रमोशन के दौरान, इंदौर के स्वादिष्ट व्यंजनों के चटखारे लेते दिखे विक्की-सारा

Suruchi
Published on:

इंदौर : जॉइंट फैमिली के खूबसूरत बघार वाली सारा अली खान और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के रिलीज़ होने का फैंस और दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण इंदौर में देखने को मिला, जब फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में विक्की-सारा शहर पहुँचे और उन्हें जनता का खूब प्यार मिला। फिल्म की अधिकांश शूटिंग इंदौर और इसके आसपास के क्षेत्रों में हुई है। सेज यूनिवर्सिटी का दौरा करने के बाद विक्की-सारा इंदौर की शान, छप्पन पर स्वादिष्ट व्यंजनों के चटखारे लेते दिखाई दिए। यहाँ कुल्हड़ वाली चाय के साथ ही विक्की-सारा ने पिज़्ज़ा और हॉट डॉग का स्वाद भी चखा। इतना ही नहीं, वे फिल्म के गानों पर भी खूब थिरके, जिसमें जनता ने उनका भरपूर साथ दिया। इसके बाद द पार्क होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों मीडिया से रूबरू हुए।

विक्की कौशल से जब सारा अली खान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “सारा बहुत ही साधारण-सी लड़की है और मुझे उनकी यह बात बहुत अच्छी लगती है। सारा के साथ काम करना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा है। हमने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान खूब आनंद लिया, उम्मीद है कि दर्शक भी इस फिल्म का उतना ही आनंद ले सकेंगे।” इंदौर के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा, “कई दिनों बाद इंदौर आकर मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपने घर आ गया हूँ। इसका कारण यह है कि मैंने शूटिंग के दौरान यहाँ बहुत लम्बा और बहुत खास समय बिताया है।”

सारा अली खान ने कहा, “हमारे देश की सबसे खूबसूरत बात यह है कि हर परिवार अलग है, लेकिन हर परिवार के संस्कार, दुःख और तकलीफें एक ही हैं। यही कारण है कि हम सभी एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ पाते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद खुद के परिवार से काफी जुड़ा हुआ पाएँगे।” ज़रा हटके ज़रा बचके को जियो स्टूडियोज़ और दिनेश विजान ने प्रस्तुत किया है। मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई यह फिल्म दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित, लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और लक्ष्मण उटेकर, मैत्रेय बाजपेई और रमिज़ खान द्वारा लिखित है। विक्की कौशल और सारा अली खान के नेतृत्व वाली फैमिली एंटरटेनर 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Source : PR