नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की सफलता के बाद और देश के अलग-अलग प्रदेशों में हुए उपचुनाव में मिली जबरदस्त जीत का जश्न बीजेपी मना रही है। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली स्थित बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘कल सम्पन्न हुआ चुनाव केवल बिहार के चुनाव नहीं थे, ये लद्दाख से लेकर तेलंगाना और कर्नाटक, गुजरात और मध्यप्रदेश से लेकर मणिपुर तक के उपचुनाव भी थे। इन चुनावों में बिहार समेत जिस तरह की जीत भारत की और बिहार की जनता ने दी है, उसके लिए कोटि कोटि धन्यवाद।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘यह चुनाव बताता है कि मोदी सरकार ने किस तरह से कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया है और हमें यह भी याद रखना चाहिए कि बिहार के लोगों ने गुंडाराज के बजाय विकासराज को चुना है।’
जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘’कोरोना महामारी ने बड़े शक्तिशाली देशों के नेतृत्व पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 130 करोड़ की जनता को जो नेतृत्व कोरोना संक्रमण में मिला और मोदी जी ने जो कठोर कदम उठाए, उससे देश के नागरिकों की रक्षा की हुई।”