कुएं के अंदर जहरीली गैस के कारण कलेक्टर की नागरिकों से पूरी सावधानी बरतने की अपील

Shivani Rathore
Published:
कुएं के अंदर जहरीली गैस के कारण कलेक्टर की नागरिकों से पूरी सावधानी बरतने की अपील

इंदौर। विगत दिनों प्रदेश में कुएं के अंदर जाने से जहरीली गैस के कारण कुछ घटनाएं घटित हुई है। ये घटनाएं अत्यंत ही हृदय विदारक है। इनको दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के नागरिकों से कुंए के अंदर न जाने और पूरी सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कुएं की गहराई में कार्बन मोनो आक्साईड जैसी जहरीली गैसें होती हैं जिससे व्यक्ति तत्काल मूर्छित हो जाता है और मृत्यु भी हो सकती है। इस संबंध में उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों और फील्ड अमले को व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक व सतर्क करने के निर्देश भी दिए हैं।