ड्रग्स केस: एनसीबी ने किया रिया चक्रवती के पैडलर को अरेस्ट, करता था ड्रग सप्लाई

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के जाने के जाने के बाद ड्रग्स को लेकर लगातार जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी लगातार बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधते जा रही हैं। ऐसे में हाल ही में एनसीबी ने एक ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है। दरअसल, एनसीबी के मुताबिक, ये पैडलर रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स सप्लाई करता था। इस पैडलर का नाम रिगल महाकाल है। ये रिया के साथ उनके भाई शोविक को भी ड्रग्स सप्लाई करता था। जिसको लेकर एनसीबी ने इसे गिरफ्तार कर लिया और आज इसकी कोर्ट में पेशी है।

आपको बता दे, एनसीबी ने सुशांत सिंह के जाने के बाद इस केस में रिया और उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद पहले तो रिया को काफी दिनों बाद जमानत मिली वही शोविक को अभी कुछ टाइम पहले ही जमानत मिली है। हालांकि इन दोनों की जमानत से पहले कई घंटो तक पूछताछ की गई थी। जिसके चलते अपनी स्टेटमेंट में रिया ने बॉलीवुड के सेलेब्स का नाम लिया था। इसके तहत अब तक कई सितारों पर निशाना साधा जा चूका हैं। दरअसल, NDPS Act. के सेक्शन 67 के तहत दर्ज की गई अपनी स्टेटमेंट में रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के बड़े सितारों के नाम लिए थे।

बताया गया था कि ये सितारे सुशांत की पार्टी में आते थे और ड्रग्स लिया करते थे। ये पार्टी लोनावला में हुआ करती थी। हालांकि रिया ने दो बॉलीवुड सेलेब्स के नाम का खुलासा किया है, जो ज्यादातर इन पार्टियों में आया करते थे। गौरतलब है कि रिया सुशांत के साथ उनके घर पर रहती थी। ड्रग केस में ये बात भी निकलकर आई है कि लॉकडाउन में सुशांत रिया के घर कुछ समय बिताना चाहते थे। लेकिन वह घर नहीं गए थे और उन्होंने एक कोरियर भेजा था रिया के घर। इस कोरियर को शोविक ने लिया था। बता दे, इस में आधा किलो बड्स था यानी की ड्रग्स अब इसको लेकर एनसीबी तलाश करने में लगी हुई है। साथ ही एनसीबी इसे लेकर डिटेल खंगाल रही है कि क्या इस बड की कोरियर के जरिए सप्लाई के बाद सुशांत रिया के घर गए थे?