ड्रग्स केस: आर्यन को मिली राहत, बेल ऑर्डर हुए जारी

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: मुंबई क्रूज जहाज ड्रग्स मामले में एक नया मोड़ आया है. एक्टर शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को जमानत मिलने के बाद आज यानी शुक्रवार को बेल ऑर्डर्स भी जारी कर दिए गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वह आज जेल से भी बाहर आ सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्यन समेत तीन आरोपियों को बीते दिन बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली थी.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान के लिए बेल ऑर्डर जारी किया. हालांकि, उन्हें एक लाख की जमानत राशि भी भरनी होगी. कोर्ट के आदेशों के मुताबिक, आर्यन को हर शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर जाना होगा. वह कोर्ट की कार्रवाही को लेकर कोई बयानबाजी भी नहीं कर सकेंगे.