कार के शीशों पर ब्लेक फिल्म लगी होने पर चालको पर लगा जुर्माना, मौके पर रोक कर की कार्यवाही

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध /मुख्यालय) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन महानगर इंदौर महेश चंद जैन के निर्देश पर यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर की टीमो द्वारा शहर में बेहतर यातायात प्रबंधन हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

जिसके साथ- साथ वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने पर ना केवल जुर्माना किया जा रहा, अपितु मौके पर काली फिल्म उतरवाई भी जा रही है। जून माह में यातायात प्रबंधन पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 626 ऐसे कार/जीप पर कार्रवाई की गई जिनके शीशों पर काली फिल्म लगी हुई पाई गई थी।

Must Read- मेट्रिमोनियल साईट पर लड़की बनकर 1 साल तक चैटिंग कर हड़पी राशि, क्राइम ब्रांच ने वापस करवाए 4,89,000 रूपए

सहायक पुलिस आयुक्त अजित सिंह चौहान द्वारा अपनी टीम के साथ लवकुश चौराहा, बड़ागण पति चौराहा पर यातायात प्रबंधन के दौरान कार/जीप के शीशों पर ब्लेक फिल्म लगी होने पर वाहन चालकों को समझाइश दी गयी और मौके पर शीशों से फ़िल्म उतरवाकर, जुर्माना कर समन शुल्क की राशि वसूली गयी। वाहन चालक को यातायात नियमो का पालन कर वाहन चलाने की हिदायत लगातार दी जा रही है। नियमो का उल्लंघन करने पर प्रभावी कार्यवाही भी यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम द्वारा जारी है।