पुलिस कमिश्नर सिस्टम का ड्राफ्ट हुआ फाइनल, CM Shivraj Singh की मंजूरी का इंतजार

Pinal Patidar
Published on:
cm shivraj

भोपालइंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम का ड्राफ्ट फाइनल कुछ दिन में लागु होने की उम्मीद है। राज्य शासन ने इसकी अधिसूचना का ड्राफ्ट भी फाइनल कर लिया है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंजूरी का इंतजार है। बता दें सप्ताह के अंत में सिस्टम की अधिसूचना जारी हो सकती है। वहीं सिस्टम लागू होने से पुलिस के अधिकार बढ़ेंगे।

Also Read – पाकिस्तान में लोगों की हैवानियत आई सामने, भीड़ ने उतरवाए महिलाओं के कपड़े

इसके अलावा प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार आरोपियों की जमानत पुलिस की कोर्ट से होगी। साथ ही जिला बदर भी पुलिस अफसर ही तय करेंगे। इसके अलावा सीमित क्षेत्र में धारा 144 लागू करने के अधिकार भी होंगे। वहीं आपको जानकारी के लिए बता दें कि लाठीचार्ज की अनुमति कलेक्टर से अब नहीं लेनी होगी। वहीं धरना-प्रदर्शन, रैलियों की अनुमति पुलिस देगी।