डा. ज्योति शर्मा, लंदन में होम्योपैथिक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

RishabhNamdev
Published on:

→ हैनीमन कालेज आफू होम्योपैथी लंदन मे
इंदौर मध्य प्रदेश की वरिष्ठ होम्योपैथीक
चिकित्सक डा. ज्योति शर्मा को निःसंतानता का
होम्योपैथी द्वारा
पूर्वक
सफलता
करने
इलाज
हेतु, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से
सम्मानित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि डा. ज्योति शर्मा
द्वारा विगत 25 वर्षों से महिलाओं मे – PCOD
मे
ट्युब ब्लाक, हार्मोन्स की गड़बड़ी, बार बार गर्भपात
एंडोमेट्रीमोसिस, एवं इसके पुरुषों में स्पर्म की कमी,
वैरिको सिल, लो-मोटायलिटरी
आदि का
होम्योपैथिक दवाइयों द्वारा सफलता पूर्वक इलाज
किया जा रहा है
इस अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस मे
लंदन, इटली सिंगापूर, स्काटलैंड श्रीलंका आदि
देशों के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने हिस्सा
लीया एवं अपने अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये।