घर में गलती से भी न लाए भगवान हनुमान जी की ऐसी प्रतिमाएं, बनती है गृह-क्लेश का प्रमुख कारण

Share on:

जैसा की हम सभी जानते हैं कि हिंदू धर्मशास्त्रों में सभी देवी-देवताओं के पूजा करने के अलग-अलग नियम और लाभ बताए गए हैं। वास्तुशास्त्र में भी भगवान की पूजा और उनके विशेष रख-रखाव को लेकर भी कई नियम कानून भी बताए गए है। यदि आप घर में हनुमानजी की प्रतिमा या तस्वीर रखना चाहते हैं तो आपको कई बातों का बेहद ज्यादा ध्यान और सावधानियां रखने की आवश्यकता है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप हनुमान जी की पूजा को लेकर कई नियम कानून बताए गए हैं, जिनके मुताबिक ही घर में संकटमोचन की मूर्ति और तस्वीर रखनी चाहिए, तो आइए फिर जानते हैं कि ये नियम कायदे कौन-कौन से हैं।

संकटमोचन हनुमान जी की न लगाएं ऐसी तस्वीरें

जानिए हनुमान जी की कौन सी तस्वीर घर में लगानी चाहिए? बर्बाद हो जायेगा ghar  me hanuman ji ki murti - YouTube

  • हिंदू धार्मिक मान्यताओं के द्धारा घर के पूजास्थल में हनुमान जी की उड़ते हुए फोटो कभी भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए। भगवान हनुमान जी की हमेशा स्थिर प्रतिमा ही घर के पूजास्थल में लगानी चाहिए।
  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक भगवान हनुमानजी की प्रतिमा दक्षिण द‍िशा में ही लगानी चाहिए, लेकिन इस द‍िशा में जो भी प्रतिमा या फोटो लगाएं उसमें हनुमानजी बैठी हुई मुद्रा में होने चाहिए। ऐसा भी कहा जाता है क‍ि इस द‍िशा में हनुमान जी का प्रभाव ज्यादा होना चाहिए। क्‍योंकि सीता माता की खोज दक्षिण द‍िशा से ही प्रारंभ हुई थी। राम-रावण युद्ध भी दक्षिण द‍िशा से ही शुरू हुआ था।

घर में भूलकर भी ना रखें हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, पड़ता है बुरा असर -  Religion AajTak

  • हिंदू धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक राक्षसों का संहार करते हुए या फिर हनुमान जी की लंका दहन की जाने वाली फोटो को घर में नहीं लगाना चाहिए और न ही ऐसी मूर्ति या प्रतिमा घर के पूजा स्थल या मंदिर में ऐसी तस्वीरें लगाने से जिंदगी भर सुख और समृद्धि से वंचित रहना पड़ सकता है और जातक को हनुमान जी की विशेष कृपा नहीं मिल पाती हैं।
  • हिन्दू धार्मिक मान्यताओं में ऐसा भी बताया गया है कि हनुमान जी की ऐसी तस्वीरें या मूर्ति घर में नहीं रखना चाहिए, जिसमें उन्होंने श्रीराम और लक्ष्मण को कंधे में उठा रखा हो या फिर उन्होंने अपनी छाती चीर रखी हो।अगर घर में है इस तरह के हनुमान चित्र तो होगी बहुत अशांति, कहीं आपके घर में  तो नहीं है?

Also Read – नवरात्रि में ग्रह शांति और सुख-समृद्धि के लिए अपनाएं ये अचूक उपाय, रातों-रात चमक जाएगी किस्मत

घर में लगाएं संकटमोचन की ऐसी प्रतिमा

  • हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा भी कहा जाता है कि घर में हनुमान जी की पीले वस्त्र पहने हुए प्रतिमा या मू्र्ति रखनी चाहिए। इससे घर में सुख और समृद्धि आती है और संकटमोचन भगवान हनुमान जी आपके जीवन के समस्त दुखों का निवारण कर तुरंत कर देते हैं।

Free Ram Darbar Wallpaper Downloads, [100+] Ram Darbar Wallpapers for FREE  | Wallpapers.com

  • इसी के साथ बच्चों के कमरे में बजरंगबली की बालाव्यस्था की तस्वीर और लंगोट पहने हुए फोटो प्रतिमा या मूर्ति रखना चाहिए। ऐसा करने से बच्चों मन पढ़ाई में लगा रहता है और उनको किसी भी प्रकार का कोई डर भी नहीं सताता है।learn about five interesting things sunderkand - 5 रोचक बातें: शुभ अवसरों  पर क्यों होता है सुंदर कांड का पाठ..?