नवरात्रि में ग्रह शांति और सुख-समृद्धि के लिए अपनाएं ये अचूक उपाय, रातों-रात चमक जाएगी किस्मत

Simran Vaidya
Published on:

जैसा की आप सब जानते हैं कि नवरात्रि का समय चल रहा है। इस समय किए जाने वाले टोने-टोटके (Tone Totke) का बेहद ही खास महत्व है। ऐसी हिन्दू मान्यता है कि नवरात्रि में किए गए टोने-टोटके काफी ज्यादा (Effective) असरदायी होते हैं और इनका प्रभाव जीवन में तत्काल ही देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके घर या आस-पास में नेगेटिव एनर्जी (Negative Energy) है, जिसके चलते आपको कई प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है तो आज हम आपको नवरात्रि ( Navratri) में करने वाले नींबू मिर्च के कुछ ऐसे चमत्कारी टोटके बता रहे हैं, जिसे करने मात्र से ही सभी नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाएगी और आपकी सोई हुई किस्मत जाग जाएगी। आइए जानते हैं नींबू मिर्च के इस चमत्कारी टोटके के विषय में…

lemon chilly magical remedy Tantra Mantra Tone Totke of Navratri for  get-success in life nimbu mirch ke totke | Nimbu Mirchi Totke: नवरात्रि में अपनाएं  नींबू मिर्चे के ये चमत्कारी टोटके, कंगाल

सोई हुई किस्मत जगाने के लिए

सोई हुई किस्मत जगाने के लिए करें,ज्योतिष उपाय – FUTURE FOR YOU

यदि आपकी किस्मत या भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है और आपको अधिक परिश्रम करने के बाद भी कार्यस्थल में सक्सेस नहीं मिल रही है तो नवरात्रि के वक्त किसी भी दिन एक नींबू लें और इसे धोकर अपने सिर के ऊपर से 7 बार उतारें। अब आप नींबू को चाकू की सहायता से दो भागों में काट दें। इसी के साथ.बाएं हाथ के टुकड़े को दाईं ओर और दाएं हाथ के टुकड़े को बाईं ओर फेंक दें। ऐसा करने से आपकी बंद किस्तम का ताला चुटकियों में ही खुल जाएगा और आपको हर क्षेत्र में अपार सफलता मिलने लगेगी।

Also Read – Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी के भाव में फिर आया बड़ा उछाल, यहां देखें आज के लेटेस्ट रेट

नौकरी के लिए

Vaastu tips for goverment job How To Crack Job Interview sarkari Naukri  pane ke upay stmp | सरकारी नौकरी की तैयारी करते-करते हो गए हैं परेशान तो  करें ये उपाय, फिर देखें

यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी की बे इंतेहा खोज कर रहे हैं, तो नवरात्रि के समय किसी भी दिन ब्रम्ह मुहूर्त में बिना दाग वाला नींबू लें। नींबू को जेब में रख लें। इसे दोपहर 12 बजे किसी सुनसान चौराहे पर जाकर चार भागों में काट कर के चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें। ध्यान रहे कि इसे फेंकते समय कोई आपको देखे नहीं। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से तुरंत ही आपको मनचाही नौकरी मिल जाएगी।

व्यवसाय में मुनाफे के लिए

Solution for Business Loss: try these simple solution for business loss -  व्यापार हो गया ठप या बढ़ गया कर्जा तो यह सरल उपाय देंगे लाभ लक्ष्मी की होगी  कृपा

यदि आपका कारोबार काफी ज्यादा मंदा चल रहा है या आपकी शॉप पर कस्टमर नहीं आ रहे हैं और आपको भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है तो आप नवरात्रि के समय किसी भी दिन एक नींबू लें और उसे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान या ऑफिस में दीवार के चारों तरफ लगाएं। इसके बाद नींबू के चार टुकड़े करके उसे चारों दिशाओं में फेंक दें। इस उपाय को करने से आपके दुकान पर ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद नींबू के चार टुकड़े करके उसे चारों दिशाओं में फेंक दें। इस उपाय को करने से आपके कारोबार में तरक्की होना शुरू हो जाएगा और आपको कारोबार में मनचाहा लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

वास्तु दोष समाप्त करने के लिए

वास्तु शास्त्र : जानिए वास्तु दोष को दूर करने के पांच बेहद आसान उपाय

यदि आपके घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष उत्पन्न है तो आप अपने घर के मुख्य द्वार पर नीबूं का पौधा लगाएं। ऐसी मान्यता है कि जहां पर नीबूं का पेड़ होता है। वहां किसी भी प्रकार की नेगेटिव एनर्जी सक्रिय नहीं हो पाती है। नींबू के वृक्ष के आसपास का वातावरण शुद्ध और पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहता है और किसी भी प्रकार के वास्तु दोष नहीं लगते हैं।