दिव्या का आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ के फेक बॉक्स ऑफिस पर फूटा गुस्सा, पोस्ट शेयर कर पूछा पेड मीडिया से सवाल

ravigoswami
Published on:

फिल्म ‘जिगरा’ को देखने के बाद दिव्या खोसला ने पेड मीडिया से सवाल पूछा है। फिल्म देखने के दौरान एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में दिव्या का फिल्म ‘जिगरा’ के बॉक्स ऑफिस पर गुस्सा फूटा है।

11 अक्टूबर को आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा रिलीज़ हो चुकी है। क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को कुछ खास रिव्यू नहीं मिलें हैं। फिल्म ‘जिगरा’ को देखने के लिए थिएटर में ज़्यादा लोगों की देखने को नहीं मिल रही है। जिन लोगों ने फिल्म को देखा है उनकी तरफ से रिव्यू शेयर किया जा रहा है। इसी तरह से फिल्म ‘जिगरा’ को देखने के बाद दिव्या खोसला ने भी अपने विचार सोशल मीडिया के जरिए शेयर किए हैं। फिल्म ‘जिगरा’ को देखने के बाद दिव्या ने गुस्सा भी जाहिर किया है।

अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो दिव्या ने शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस थिएटर में फिल्म ‘जिगरा’ देखने पहुंची हैं। थिएटर इस दौरान पूरा का पूरा खाली नजर आ रहा है। इस फोटो में दिव्या ने आलिया भट्ट के पास सच में जिगरा होने की बात लिखी और बोला कि उनके पास सच में जिगरा है। साथ ही फिल्म के फर्जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नाराजगी जाहिर की है।

एक फोटो को शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा की “जिगरा शो के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई थी। थिएटर पूरी तरह खाली था। हर जगह थिएटर खाली हो रहे हैं। आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है। खुद ही टिकट खरीदें और फर्जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जारी कर दिया है। मुझे अफसोस है कि अब तक पेड मीडिया चुप क्यों है।”