संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने ओम्कारेश्वर झूला पुल और आदि गुरु शंकराचार्य प्रतिमा स्थापना कार्यों की समीक्षा

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा ओम्कारेश्वर में झूला पुल की मरम्मत एवं आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा स्थापना के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर खंडवा अनूप कुमार सिंह तथा संस्कृति विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने ओम्कारेश्वर में झूला पुल की मरम्मत और मेंटनेंस के संबंध में स्थायी योजना बनाकर प्रस्ताव सौंपने के निर्देश दिए। आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना के संबंध में उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी को पंद्रह-पंद्रह दिनों की सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रतिमा के पादस्थल के नज़दीक बनने वाले कमल दल का स्टोन वर्क का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

Also Read : Indore : 1 मार्च से सशुल्क आम दर्शकों के लिये खुलेगा राजवाड़ा