फैंस ने दिशा पाटनी की कर दी उर्फ़ी जावेद से तुलना, तस्वीरें देख हो जाएगे हैरान

pallavi_sharma
Updated on:

बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस और स्टनिंग एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहहनी जाती है. वे ज्यादातर अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चाओं में बानी रहती है साथ ही अपने सिजलिंग बिकिनी लुक्स से तो दिशा पाटनी इंटरनेट का टेम्प्रेचर अक्सर ही हाई रखती हैं. शायद ही कोई लुक दिशा पाटनी का ऐसा हो, जिसपर फैन्स फिदा न हुए हों. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.दिशा पाटनी अपनी आगामी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के प्रमोशन्स में काफी व्यस्त चल रही हैं. हाल ही में दिखा पाटनी मुंबई के एक मॉल में इस फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने येलो कॉर्सेट पहना था. स्ट्रैपी कॉर्सेट कमर तक था. इसे दिशा पाटनी ने ब्लू प्लेन डेनिम्स के साथ कैरी किया हुआ है. न्यूड मेकअप और बालों में दो चोटी बनाई हुई थी. कहना गलत नहीं होगा, दिशा पाटनी एकदम ‘बार्बी डॉल’ की तरह दिख रही थीं. हाथ में माइक पकड़कर एकदम बच्चों की तरह वह हरकतें कर रही थी

Also Read – इस एक क्लिक में जाने आपके शहर के पेट्रोल डीजल का भाव

सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी का इस दौरान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.दिशा पाटनी का यह अवतार देख कुछ लोगों को बहुत पसंद आया. उन्होंने तारीफों के पुल बांधे. हार्ट और फायर इमोजी कॉमेंट सेक्शन में पोस्ट कर प्यार बरसाया, लेकिन इनमें कुछ लोग ऐसे भी थे जो एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने तो दिशा पाटनी की तुलना उर्फी जावेद से कर डाली. उस यूजर ने लिखा, “यह कुछ भी पहन तो क्यूट और उर्फी जावेद पहने तो गलत.” एक और यूजर ने लिखा, “कोई पैंट पकड़ लो मैडम की, कहीं गिर न जाए.” दरअसल, दिशा पाटनी ने जो जीन्स पहनी हुई थी, वह लो वेस्ट थी, जिसके बाद एक्ट्रेस और ज्यादा ट्रोल होने लगीं. फिल्म की बात करें तो दिशा पाटनी के साथ इस फिल्म में अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं. इसके अलावा दिशा पाटनी, फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम कर काम कर रही हैं. टाइगर श्रॉफ संग दिशा पाटनी के रिलेशनशिप की चर्चाएं अक्सर होती रहती हैं. हालांकि, आजतक दोनों में से किसी ने भी इसपर चुप्पी नहीं तोड़ी है