मां बनने वाली हैं Dipika Kakar, पति Shoaib Ibrahim संग पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: January 22, 2023

दीपिका कक्कड़ के जीवन में एक नया पड़ाव आने वाला है. जहां शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी करने के बाद उन्हें निरंतर ट्रोल किया जा रहा था. वहीं दीपिका कक्कड़ अपने परिवार के साथ अपना सबसे खास पल जीती नजर आ रही हैं. एक पोस्ट के द्धारा दीपिका कक्कड़ ने प्रेग्नेंसी अनाउंस कर ही दी.

दीपिका ने फोटो की शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim की एक बहुत ही प्यारी सी फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी ही रफ़्तार से वायरल हो रही है. इस पोस्ट में शोएब और दीपिका ने सिर पर कैप पहनी हुई है. कैप पर एक ओर मॉम और दूसरी ओर डैड लिखा है. दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट्स में इसका खुलासा करते नजर आए.

Also Read – Gupt Navratri 2023: गुप्त नवरात्रि पर करें ये उपाय, नौकरी, पैसे, परिवार की सभी समस्याएं होगी दूर

दीपिका ने लिखा कैप्शन

Dipika Kakar ने ऐसे में अपनी उत्सुकता को वर्ड्स में पिरोया हैं. और लिखती हैं कि आप सबके संग ये न्यूज़ शेयर करते समय मैं बहुत उत्सुक हूं. साथ ही काफी नर्वस भी हूं लेकिन ये हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत चरण है. हां हम अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं. आपकी ढेर सारी शुभकामनाओं और प्यार की आवश्यकता है.

तलाक के बाद खुश

शोएब दीपिका के दूसरे शौहर हैं. शोएब इब्राहिम के परिवार में दीपिका काफी घुल मिल गई हैं. ऐसे में उनकी लाइफ में ये न्यूज़ काफी मायने रखती है. दीपिका कक्कड़ की खुशी में कई सेलेब्स भी सम्मिलित हुए. उन्होंने दीपिका को ढेर सारी बधाई दी और साथ ही स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए भी कहा. साथ ही फैंस भी अपनी ‘सिमर’ को बधाई देते नजर आए.