भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासियों का योगदान विषय पर आधारित लगेगी ‘डिजिटल प्रदर्शनी’

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। अगले जनवरी माह में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की व्यापक तैयारियां जारी है। इस सम्मेलन में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासियों का योगदान विषय पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी की भी तैयारियां जारी हैं।

बताया गया है कि यह प्रदर्शनी 900 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में विशाल पंडाल में होगी। पंडाल में विशेष साज-सज्जा की जा रही है। प्रदर्शनी के अंतर्गत 14 जोन रहेंगे। जिसमें एवी, इंटरएक्टिव और एनामॉर्फिक कंटेंट का उपयोग किया जाएगा।

Also Read : महापौर भार्गव ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत प्रतिभागियों को स्वच्छता सम्मान से किया सम्मानित

डिजिटल प्रदर्शनी हेतु जर्मन हैंगर लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कंटेंट डेवलपमेंट और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया जारी है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 09 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर में करेंगे।