महापौर भार्गव ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत प्रतिभागियों को स्वच्छता सम्मान से किया सम्मानित

Share on:

स्वच्छ वार्ड रैकिंग व स्वच्छ टैक्नोलॉजी चैंलेज प्रतियोगिता के साथ ही विभिन्न केटेगिरी के प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा समस्त पार्षद आगामी माह में स्वच्छ वार्ड रैकिंग प्रतियोगिता में सम्मिलित हो।

स्वच्छ टैक्नोलॉजी के तहत किचन एवं बाथरूम के पानी को फिल्टर कर करेंगे उपयोग तथा झाड़ू के स्थान पर मेकेनिकल मशीन के माध्यम से होगी।

Also Read : भगवान के आशीर्वाद से करें New Year की शुरुआत, साल के पहले दिन इन मंदिरों में रहेगी सबसे ज्यादा भीड़

भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण – 2023 के तहत निर्धारित मापदंडानुसार निगम द्वारा विभिन्न केटेगिरी में स्वच्छ वार्ड रैकिंग व स्वच्छ टैक्नोलॉजी चैलेज प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों को महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा प्रीतमलाल सभागृह में प्रशिस्त पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।